दुर्ग- 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध छातागढ़ मंदिर में समिति द्वारा रामायण पाठ, हल्वा-प्रसादी एवं शाम को दीपोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है. उत्सव की तैयारियां जोरो से चल रही हैं. दुर्ग से 5 कि.मी दूरी पर श्री सिद्ध छातागढ़ शिवनाथ नदी के किनारे ऊंचे टीले पर स्थित है. वहां रामजानकी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, शंकर जी की प्रतिमा स्थापित है. संगठन ने लोगों से इस दिन को दिवाली की तरह मनाने का आह्वान किया है. इसकी जानकरी छातागढ़ मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवलाल चक्रधारी ने दी.

