रायपुर : सर्व आदिवासी समाज ने हसदेव जंगल की कटाई कर आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने और ग्राम मूतवेंडी की 6 माह की मासूम बच्ची की हत्या के विरोध में 23 जनवरी को बस्तर बंद का आह्वान किया है.

सर्व आदिवासी समाज ने जारी विज्ञप्ति में बस्तर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि बस्तर बंद में सहयोग करें. सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग की कोर कमेटी ने 23 जनवरी को हसदेव जंगल की कटाई और बीजापुर जिले के ग्राम मूतवेंड़ी की 6 माह की बच्ची मंगली की हत्या के विरोध में बस्तर बंद का निर्णय लिया है.
अतएवं बस्तर संभाग के सभी आदिवासी समाज प्रमुखों, बुद्धिजीवियों, युवा प्रभाग के साथियों, छात्र संगठन, किसान, मजदूर से अपील है कि 23 जनवरी यानी मंगलवार को बंद का आह्वान कर बस्तर बंद को सफल बनाएं. यह जानकारी प्रकाश ठाकुर संभागीय अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने दी है.

