कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लालपुरकला में एक नर्सरी के पास एक अधेड़ व्यक्ति की खून से लहुलूहान शव मिलने से इलाके में हड़कंप मची हुई है. मृतक का नाम साधराम यादव है जो कि, एक स्थानीय गौशाला में चरवाहे का काम किया करता था. वारदात की सूचना के बाद ग्रमीणों ने सिटी कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग की शव में किसी धारदार हथियार से बने जख्म निशान मिला है. वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक उसकी हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद से मौके से सबुत जुटाने करने में जुटी हुई है. वहीं मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. हत्या कि इस वारदात के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
