अनियंत्र होकर पेड़ से टकराई कार, फूड इंस्पेक्टर हालत नाजुक

बालोद- कार में सवार होकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम शामिल होकर सूकड़ीगहन से आमाडुला गांव जा रही फूड इंस्पेक्टर दुर्घटना की शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे कार पेड़ से जा टकराई और इससे कार के परख्च्चे उड़ गए. वहीं अधिकारी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, फूड इंस्पेक्टर कल्याणी मरकाम खुद ही कार चलाते सूकड़ीगहन से आमाडुला जा रही थी. तभी डौंडी थाना क्षेत्र के प्रकालकसा से बोहारड़ीहीं गांव के बीच जंगल में कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं फूड इंस्पेक्टर को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी कमार जाति के लिए सुकड़ीगहन गांव में चौपाल लगाया था. इस कार्यक्रम को अटैंड कर फूड इंस्पेक्टर आमाडुला जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया.
