
बलौदाबाजार– पुलिस टीम ने चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट के 4 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी ने लोगों के रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया गया था और समयावधि पूर्ण होने के बाद भी उक्त रकम को वापस नहीं किया. चारों आरोपियों को धौलपुर जेल राजस्थान से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में भी कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स व प्रबंधकों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं सुहेला अपराध पंजीबद्ध कर इस चिटफंड कंपनी के विरुद्ध 215 आवेदन मे 2,75,187,27 राशि का दर्ज किया गया है. साथ ही कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से निवेशकों द्वारा कुल 9312 आवेदन मे 27,61,80,361 की रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है. इस प्रकार अब तक चिटफंड कंपनी के फरार सभी 6 आरोपी डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. चिटफंड कंपनी के आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ के तीन जिलों रायपुर, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा में भी प्रकरण पंजीबद्ध है. इसके अतिरिक्त अन्य राज्य में ग्वालियर (माधप्रदेश), भरतपुर ( राजस्थान), परवानी ( महाराष्ट्र), शोलापुर (महाराष्ट्र) में भी प्रकरण पंजीबद्ध है.