दुर्ग : भिलाई 3 थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मी की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी सौरभ गुप्ता (37) के रूप में हुई है. वो एचडीएफसी बैंक की कुम्हारी ब्रांच में काम करता था. वहीं विद्युत नगर दुर्ग में रहता था और शुक्रवार रात अपनी बाइक से घर लौट रहा था. कुम्हारी से दुर्ग के बीच यह हादसा हुआ है.

