रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से बदली छाई हुई है. जिसके चलते कई इलाकों में ठंड वापस लौट आई है. बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की अनुमान है. वहीं प्रदेश में एक दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है.
आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में ठंड की कमी देखने को मिली थी जिसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है. कई इलाकों में कड़ाके की ठंड तो कई इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.

गुरुवार को सबसे ठंड इलाका कोरिया रहा. यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान दंतेवाड़ा में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज शुक्रवार को राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
