विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले पूर्व विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
रायपुर- शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर में आयुर्वेद एलुमनी एसोसिएशन द्वारा आगामी 27 एवं 28 जनवरी 2024 को संस्था के पूर्व छात्रों का सम्मेलन “स्वर्ण कुंभ” का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में संस्था के स्थापना वर्ष 1955 से लेकर 2005 यानि विगत 50 वर्षों के लगभग 500 से ज्यादा पूर्व छात्र शामिल होंगे. सम्मेलन का शुभारंभ 27 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित है. समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा तथा अध्यक्षता बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री छ.ग. शासन उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा करेंगे. समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री द्वय डॉ. प्रेमसाय सिंह एवं डॉ. शिवकुमार डहरिया तथा पूर्व सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े होंगे. सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण अंर्तराष्ट्रीय कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे का कविता पाठ होगा.
एलुमनी एसोसिएशन के मुख्य संयोजक संस्था के प्राचार्य डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी एवं आयोजन समिति के संयोजक डॉ. पतंजली दीवान ने बताया कि शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रायपुर अपने स्थापना के हीरक जयंती की ओर अग्रसर है. इस संस्था से उत्तीर्ण अनेक स्नातकों ने देश भर में आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा, राजनीति, कला, साहित्य एवं प्रशासन के क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है. सम्मेलन के दौरान संस्था के स्थापना के प्रारंभिक वर्षों के वरिष्ठतम् स्नातकों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जावेगा.
ज्ञातव्य है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री द्वय डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े तथा अंर्तराष्ट्रीय कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे इसी संस्था के पूर्व छात्र रहे हैं.
सम्मेलन के दौरान पूर्व छात्रों के परिचय, ग्रुप फोटोग्रॉफी के अलावा उनके द्वारा सांस्कृतिक एवं अन्य मनोरंजन कार्यकम प्रस्तुत किये जाएंगे. आयोजन में प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन तथा लोक परंपरा से एक बार फिर रूबरू कराने हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं. इस अवसर पर विगत 6 दशकों के दौरान महाविद्यालय में हुए अकादमिक तथा अधोसंरचनागत विकास तथा संबद्ध चिकित्सालय में उपलब्ध अद्यतन सुविधाओं की जानकारी प्रदर्शित करने हेतु एक ऑडियो विजुअल भी प्रसारित किया जावेगा. पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के सदस्य डॉ. संजय शुक्ला, डॉ. हरीन्द्र मोहन शुक्ला, डॉ. शिवनारायण द्विवेदी एवं डॉ. राकेश मिश्रा उपस्थित थे.