जांजगीर-चांपा : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में राछाभाटा चौक के पास सड़क पर खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की पहचान रामरतन कश्यप (42) के रूप में हुई है. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और राछाभाटा गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है. रामरतन ने कई बार पत्नी और युवक के अवैध संबंध और उसके साथ की जाने वाली मारपीट को लेकर थाने में शिकायत की थी. हालांकि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. नवागढ़ थाना प्रभारी सत्यकला रामटेके ने बताया कि मंगलवार 16 जनवरी की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि सड़क पर किसी व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
