
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का रहने वाला सहदेव दिरदो अब जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाला है. बॉलीवुड की एक फिल्म में मशहूर एक्टर राजपाल यादव का बचपन का रोल निभायेगा. इस फिल्म का नाम शबरी है. फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग छत्तीसगढ़ के अलग-अलग लोकेशन में होगी. सहदेव वर्तमान में बस्तर के आदेश्वर एकेडमी में कक्षा 8वीं में पढ़ाई कर रहा है. उनकी देख भाल करने वाले पिंटू मानिकपुरी के पास मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से एक कॉल आया था. उन्होंने पिंटू को बताया कि, एक्टर राजपाल यादव की फिल्म शबरी की शूटिंग छत्तीसगढ़ के कवर्धा समेत आस-पास के कुछ इलाकों में होनी है. इस फिल्म में राजपाल यादव के बचपन का रोल करने के लिए सहदेव को ऑफर किया गया है. सहदेव और पिंटू टीम से मिलने के लिए बस्तर से रवाना हो गए हैं.
बॉलीवुड में सहदेव की पहली फिल्म
सहदेव के करियर की यह चौथी और बॉलीवुड के बड़े पर्दे के लिए यह पहली फिल्म होगी. सहदेव ने इससे पहले अजित जोगी, संघर्ष और बस्तर बॉय जैसी फिल्मों में काम किया है, ये फिल्में अभी रिलीज नहीं हुई हैं. इनकी शूटिंग पूरी कर ली गई है. जल्द ही इन्हें रिलीज किया जाएगा. सहदेव को फिल्म के मेकर्स ने छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बचपन का किरदार निभाने के लिए फाइनल किया. अजीत जोगी छत्तीसगढ़ बनने के साथ ही सन 2000 से 2003 तक मुख्यमंत्री रहे थे. यह फिल्म अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के कंसल्टेशन में राजश्री सिनेमा के बैनर तले बनी.
इस फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र जांगड़े हैं, देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने खुद सहदेव को अजीत जोगी के बचपन के किरदार के लिए तैयार किया. इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर का मानना है कि कैमरे के सामने सहदेव अच्छा परफॉर्म करते हैं. एक आदिवासी लुक के बच्चे की तलाश थी. सहदेव इस रोल के लिए सटीक साबित हुआ.
बचपन का प्यार गाने से फेमस हुआ सहदेव
करीब 2-3 साल पहले सहदेव के टीचर ने इसकी क्लास रूम में ‘बचपन का प्यार’ गाना गाते हुए वीडियो बनाया था. यह वीडियो सालभर पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हुआ था. कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस पर लिप्सिंग कर इंस्टाग्राम रील्स बनाई थी. देखते ही देखते सहदेव रातों-रात स्टार बन गया था. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी सहदेव के पास कई कॉल आए थे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने भी सहदेव से मुलाकात की थी.
बचपन का प्यार गाने पर बादशाह ने बनाया वीडियो एल्बम
फेमस रैपर बादशाह ने भी सहदेव के साथ ‘बचपन का प्यार’ गाने पर म्यूजिक वीडियो एल्बम बनाया था. यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया था. बादशाह ने सहदेव को आर्थिक मदद भी की थी. इसके अलावा इंडियन आइडल के मंच से भी सहदेव को बुलाया गया था.