कोरबा : वन विभाग के तमाम कोशिशों के बावजूद जिले में हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है, कहीं मकान तो कहीं फसल बर्बाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में खबर मिली है कि कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र कुदमुरा के चचिया में शाम ढलते ही अंधेरे में एक दंतैल हाथी आ धमका. यहां हाथी जंगल से होते हुए सीधे धान खरीदी केंद्र जा पहुंचा.

हाथी के आने के बाद धान खरीदी केंद्र में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोग कमरे में जा कर छुप गए. इसकी सूचना ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई. हाथी धान खरीदी केंद्र में धूमता रहा फिर धान के बोरियों को खाने लगा.
इस दौरान हाथी की चिंघाड़ सुनकर चौकीदार और उपस्थिति कर्मचारी डरे सहमे हुए थे. उसके बाद सभी जोर-जोर से हाथी को भगाने के लिए चिल्लाने लगे. जिसके बाद हाथी धान खरीदी केंद्र से निकलते हुए गांव से लगे जंगल की ओर निकल गया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. घटना स्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हाथी ने धान खरीदी केंद्र में लगभग 20 से 25 बोरियों के धान को खा गया.
