
सुकमा : बस्तर में सरकारी अस्पताल की स्टाफ नर्स द्वारा बच्चों की खरीदी बिक्री के केस का खुलासा हुआ है कलेक्टर ने नर्स को सस्पेंड कर दिया है एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. सुकमा जिले के जिला अस्पताल में नवजात बच्चों की बिक्री करने का मामला सुर्खियों में है.
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की ही स्टाफ नर्स के द्वारा नव जन्मे बच्चों का सौदा जन्म से पहले ही कर लिया जाता था खासकर गरीब परिवारों को इसका शिकार बनाया जाता था जिला अस्पताल में गरीब बच्चों के जन्म के बाद प्रलोभन देकर महज 20 से 30 हजार में बच्चों की खरीदी कर ली जाती थी और फिर उन बच्चों को अलग-अलग जरूरतमंद लोगों को लाखों रुपए में बेच दिया जाता था.