
राजनांदगांव- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी, जिला राजनांदगांव के कृषि विषय के छात्र- छात्राओं ने व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत पंडित शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी, राजनांदगांव में कृषि से संबंधित भ्रमण किया.
जिसमें कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली, डॉ. द्विवेदी प्रसाद सहायक प्राध्यापक,डॉ. विनम्रता जैन प्राध्यापक,डॉ. मनोज चंद्राकर सहायक प्राध्यापक एवं कृषि महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण ने कृषि से संबंधित जानकारी छात्रों को दिए.
छात्रों को कृषि शिक्षा की वर्तमान एवं भविष्य की जानकारी प्रदान की गई कृषि शिक्षा की विभिन्न शाखों की जानकारी प्रदान की गई जिसमें सस्य विज्ञान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रमुख फसलों की खेती एवं उनके प्रबंधन कृषि की अन्य शाखा के अंतर्गत कृषि कीट विज्ञान ,कृषि रोग विज्ञान की जानकारी प्रदान की गई.
कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ जयालक्ष्मी गांगुली के द्वारा पौध संरक्षण के बारे में विशेष जानकारी के अंतर्गत पादप कीट विज्ञान एवं पादप रोग विज्ञान जो कृषिगत फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं , कुछ लाभदायक कीट जैसे मधुमक्खी , लाख एवम् रेशम कीट तथा पौध संरक्षण में कीटनाशकों के उपयोग एवं उनके विषाक्तता से संबंधित जानकारी प्रदान किया गया.
सहायक अध्यापक डॉ. द्विवेदी प्रसाद के द्वारा शस्य विज्ञान विषय से संबंधित जानकारी जिसके अंतर्गत कृषि में उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार भू- परिष्करण यंत्र एवं विभिन्न प्रकार की नई-नई किस्म से संबंधित जानकारी जिसमें बायो फोर्टीफाइड, सुगंधित किस्म, एवं एरोबिक धान जैसी विभिन्न किस्म की जानकारी के साथ व्यवसायिक शिक्षा के महत्व बताते हुए कृषि में विभिन्न स्वरोजगार की जानकारी प्रदान किए . कृषि शिक्षा में सफलता की कुंजी में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कृषि महाविद्यालय मे प्रवेश प्राप्त करने के विभिन्न रास्तों को उजागर किया गया.
डॉ. मनोज चंद्राकर सहायक प्राध्यापक के द्वारा कृषि कीट विज्ञान में कीटो के लाभदायक एवम् हानिकारक महत्व को बताया गया जिसमे कीटो के जीवन चक्र पर प्रकाश डालते हुए उनके संवर्धन एवम् महत्व के साथ मशरूम उत्पादन की विभिन्न तकनीकों की जानकारी जिसमें स्वरोजगार के अवसरों से अवगत कराया गया.
इसके साथ-साथ छात्रों ने कृषि की अन्य विभागों जैसे मृदा विज्ञान ,उद्यान विज्ञान कृषि अभियांत्रिकी कृषि अर्थशास्त्र कृषि प्रसार शिक्षा एवं अन्य कृषि से संबंधित विषय की जानकारी प्राप्त किए.
भ्रमण में संस्था प्रमुख प्राचार्य एन के साहू के मार्गदर्शन में व्यवसायिक प्रशिक्षक पंकज कुमार चंदेल, सोमेश देशमुख, देवेंद्र मंडावी, किरण साहू एवम् शिवानी रात्रे के द्वारा आयोजित हुई.