
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत बल्गी मोड़ के पास अहिरन नदी में नहाने उतरा एक व्यक्ति दरश राम यादव (45) पानी में डूबकी लगाने के बाद बाहर ही नहीं निकला. आसपास नहा रहे लोगों ने उसकी खोजबीन की और बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
बताया जा रहा है कि सुराकछार बस्ती निवासी दरश राम यादव अहिरन नदी में नहाने पहुंचा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि नहाने के लिए पानी में उतरा और डूबकी लगाया. इसके बाद वापस ही नहीं आया. जब आसपास नहा रहे कुछ लोगों ने देखा कि दरश बाहर नहीं निकला है. इसके बाद आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
जानकारी के बाद मौके पर मृतक के परिजन पहुंचे. जहां परिजनों और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. नदी से शव को बाहर निकाल सीढी पर रखा और जांच की गई, लेकिन तब तक दरश राम की मौत हो चुकी थी.