हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिक उत्सव, बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

मानपुर- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल मानपुर में 8 जनवरी को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी. कार्यक्रम में अध्यक्षता बुंदा वर्मा अध्यक्ष ग्राम भारती, तिलक सिन्हा सचिव ग्राम भारती, विशिष्ट अतिथि राधिका अंधारे जिला पंचायत सदस्य रेणु टांडिया जनपद सदस्य, हरीश लटिया सरपंच, मदन साहू उपसरपंच, भोजेश शाह मांडवी पूर्व सरपंच, मयंक तिवारी, संगीता मिश्रा, सरिता वर्मा, विकास जैन, यशवंत पटेल आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ.
वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीता घासी साहू ने मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर किया, तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ, गुलदस्ता भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान होना चाहिए क्योंकि यही हमारे देश के भविष्य हैं. गीता साहू ने आगे कहा कि माता-पिता और गुरु के बताए हुए ज्ञान को अपने जीवन में धारण करना चाहिए. उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी.
