रायपुर- आज हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रिटेल एवं एलपीजी डिविजन, (छतीसगढ़ राज्य संभाग) के क्षेत्रीय प्रबंधक नितिन श्रीवास्तव और पंकज रत्नपारखी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ट्रांसपोर्टर्स एवं ट्रक ड्राईवर को हिट एंड रन कानून को लेकर संबोधित किया गया.

उन्होने कहा की हिट एंड रन कानून को लेकर बहुत सारी गलतफहमियाँ पनप रही है, अफवाहों के झांसे में आकर वाहन चालक अशांत होकर अनावश्यक हड़ताले करते नजर आ रहे हैं या फिर हड़ताल की घोषणाएं करते नजर आ रहे हैं. इसमे यह भी पाया गया की जो ड्राईवर गड़िया चलना चाहते हैं. उनको भी कुछ सामाजिक सिद्धांतो के विरोधक गुमराहा करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है एवं सामान्य जन जीवन बाधित हो रहा है. खास करके रसोई गैस या पेट्रोल डीजल के वाहन. हड़ताल की वजह से बाजार में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाले उत्पादो, की आपूर्ति पर भारी असर पड़ता है और आम जनता परेशान होती हैं.
