कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में पनगंवा में अरहर की बाड़ी में घुसे दंतैल हाथी को भगाने पहुंचे ग्रामीण पर हमला कर दिया. हाथी ने सूंड से पकड़कर फेंक दिया. दूर जाकर गिरने से उसकी जान बच गई. घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग ने तात्कालिक सहायता राशि दी है.

वन मंडल में अभी 49 हाथी भ्रमण रहे हैं. सबसे अधिक एतमानगर रेंज में 32 हाथियों का झुंड है. पसान रेंज में भी आठ हाथी घूम रहे हैं. तनेरा सर्किल के पनगंवा निवासी गुलाब सिंह (56) पिता रूप साय अपने घर के पास ही बाड़ी में अरहर की फसल लगाया है. सुबह-सुबह बाड़ी में पहुंचा तो दंतैल हाथी घुसा हुआ था. उसने हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी ने उसे सूंड में पकड़कर दूर फेंक दिया. इससे वह घायल हो गया. बहुत दूर जाकर गिरने से हाथी उसे देख नहीं पाया. इस से उसकी जान बच गई. सूचना पर परिक्षेत्र सहायक अनिल कश्यप के साथ वन अमला पहुंचा. ग्रामीण के सिर और पैर में चोंटे आई है. वन अमले ने तात्कालिक सहायता राशि देने के साथ डायल 112 की मदद से घायल ग्रामीण को कोरबी पीएचसी में भर्ती कराया.
