
खैरागढ़ – खैरागढ़ में जंगली-जानवरों का शिकार करने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आकर एक दंपती बुरी तरह झुलस गए. पीड़ित महिला का करंट की चपेट में आकर गर्भपात हो गया और पैर भी काटना पड़ गया. इधर पति की हालत अभी भी नाजुक है. यह घटना जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरूम से गेरूखदान मुख्य मार्ग की है. जहां जंगली-जानवरों को मारने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में दोनों पति-पत्नी आ गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्राम मुरुम निवासी रोधन मरावी, धनीराम मरकाम और संतोष पोर्ते ने ग्राम मुरुम से गेरुखदान मार्ग के खेत में जानवरों को मारने के लिए करंट लगाया था. इस रास्ते से गुजरते समय गांव के ही धनीराम और उसकी पत्नी सगनी बाई करंट की चपेट में आ गए और दोनों करंट में बुरी तरह झुलस गए हैं. परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भिलाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज दौरान महिला सगनीबाई का एक पैर काटना पड़ा और 4 माह का गर्भ खराब हो गया. वहीं पति धनीराम की स्थिति अभी भी नाजुक है. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. थाना प्रभारी बकरकट्टा शक्ति सिंह के नेतृत्व में शिकायत जांच बाद तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.