रायपुर : ग्राम हथबंद में रायपुर-बिलासपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक डेढ़-दो महीने के बच्चे का शव ट्रेन से कट कर पड़ा मिला है. रिपोर्ट पर थाना हथबंद में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. नवजात बच्चे ने हरे रंग का टी-शर्ट पहना है. लाल काले रंग की टोपी, गुलाबी सफेद प्रींटदार स्वेटर और संतरे रंग के कंबल में बच्चे का शव लिपटा है.

