
भिलाई. छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष केपी खांडे और आयोग के सदस्य राम पप्पू बघेल से भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने मुलाकात की. दुर्ग दौरे पर पहुंचे आयोग के अध्यक्ष व सदस्य से महासचिव कोमल प्रसाद के नेतृत्व में बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.
एसोसिएशन के महासचिव कोमल प्रसाद ने अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए बाबा साहब की प्रतिमा लगाए जाने की मांग को रखा. साथ ही भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब के गरिमा के अनुरूप सेक्टर-6 अंबेडकर प्रेरणा स्थल का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण कर खेल एवं सांस्कृतिक परिसर के टूटे हुए दीवारों का मरम्मत करने की मांग रखी. उन्होंने छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदास के जैतखाम निर्माण के संबंध में बताया कि पूर्व अध्यक्ष के द्वारा भूमि पूजन हो चुका है. परंतु निर्माण की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. इसी तरह छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम स्थिति को देखते हुए उनके सौंदर्यीकरण सहित उनको सम्मान देते हुए उनकी प्रतिमा की स्थापना की मांग उठाई.
एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में महासचिव कोमल प्रसाद, सचिव विजय कुमार रात्रे, उप कोषाध्यक्ष आनंद कुमार बघेल, कार्यकारिणी सदस्यों में अनिल कुमार खेलवार, चेतन लाल राणा, कृष्ण कुमार रामटेके, गोविंद कन्नौजिया, विशेष रूप से उपस्थित थे.