
राजनांदगांव : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शनिवार को डोंगरगढ़ पहुंचकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. उन्होंने जिले की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. कलेक्टर ने अधिकारियों एवं ट्रस्ट के सदस्यों से केन्द्र शासन की प्रसाद योजना के प्रगति की समीक्षा की.
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके तथा मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनील गट्टानी, सहसचिव बबलू शांडिल्य, ट्रस्टी प्रकाश बिंदल, अजय सिंह ठाकुर, राजू जैन, मधु केशव नरेड़ी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.