
कोरबा : कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 नाबालिगों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा ग्राम लामपहाड़ के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्त (15) सुमित कुजूर और (16) सुरेंद्र कुजूर एक बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी ग्राम लामपहाड़ के पास एक मोड़ पर पिकअप वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सुरेंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है.