
राजनांदगांव : डोंगरगांव क्षेत्र के खुर्सीटिकुल सोसाइटी के एक पूर्व अध्यक्ष ने कथित तौर पर प्रताडऩा का आरोप लगाते एक बीजेपी नेता के नाम चिट्ठी लिखकर खुदकुशी कर ली. भाजपा नेता पर लगे आरोप पर पार्टी की ओर से अब तक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
मिली जानकारी अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम खुर्सीटिकुल सेवा सहारी समिति के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण साहू ने गुरुवार को धान खरीदी केंद्र के समीप बने गौठान के बबूल पेड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व अध्यक्ष साहू ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें कुछ जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री है. उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम में किया गया.