
जगदलपुर : जगदलपुर से तिरुपति के लिए निकली यात्री बस गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे रवाना होकर विजयवाड़ा होते हुए तिरुपति जा रही थी. शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे आंध्र प्रदेश में नेल्लूर के पास टर्निंग प्वाइंट पर बस पहुंची. यहां बस की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं ट्रक ड्राइवर घायल हो गया. बस में बस्तर समेत आंध्र प्रदेश के भी लोग सवार थे.
बसे सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस चालक की मौत हो गई है, जबकि 3 से 4 यात्री घायल हैं. हादसा शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मामला नेल्लूर थाना क्षेत्र का है.
बस में सवार करीब 3 से 4 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक के चालक को भी चोट आई है. हादसे के बाद उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने फौरन पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल मृतक और घायलों के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है.