
भिलाई केम्प -01 स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में गुरुवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान छात्रों ने 23 रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.शिक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो हमारे राष्ट्रीय विकास और समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इन उद्देश्यों की पूर्ति का आधारबिंदु होता है .
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली नगर क्षेत्र से विधायक प्रतिनिधि के रूप में कर एवं वित्तीय सलाहकार प्रेमचंद देवांगन उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग विशेष अतिथि के रुप में जी.राजू, अध्यक्ष शाला विकास समिति केम्प 01 राज कुमार जायसवाल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि, दुर्ग वार्ड पार्षद सत्या देवी जायसवाल सामजिक कार्यकर्त्ता रमेश कुमार गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, अवतार सिंग गरिमामय उपस्थिति रही.
मुख्य अतिथि प्रेमचंद देवांगन ने कहा की शाला के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है इनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास शिक्षकों को निरतर करते रहना होगा. उन्होंने शाला को आश्वस्त किया की विधायक के सहयोग से शाला की मुलभुत आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभय जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के उद्देश्य में से एक है विद्यार्थियों में ‘वैज्ञानिकता को विकसित करना’ – वस्तुनिष्ठता, गंभीर सोच और भय और पूर्वाग्रह से स्वतंत्रता. हमारे दैनिक जीवन में जो करना है उसका इस लक्ष्य के साथ सरोकार है. शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियो कि शैक्षिक कौशल को निखारते हुए, उन्हें आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में शामिल करे. शाला का प्रतिवेदन जया तिवारी, प्राचार्य अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम का संयोजन एवं क्रियान्वयन मुख्य रूप से रत्ना साहू, विनीता सिंह, राजकुमारी पटेल, वंजारी मैडम, अंजलि पंच एवं समस्त शाला परिवार ने किया. आभार व्यक्त हेमंत उपाध्याय द्वारा एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा उपप्राचार्य राजू गुप्ता ने किया.