
कबीरधाम जिले में अब ठंड बढ़ने लगी है. बुधवार रात से ठंड बढ़ी है. जिले के वनांचल क्षेत्र में सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. वनांचल क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंच गया है. शहरी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 15 से 18 के बीच है. ठंड से बचने अब भगवान को भी शॉल ओढ़ा रहे हैं.
कवर्धा शहर के कचहरी पारा स्थित श्री राम जानकी लक्ष्मण मंदिर में स्थापित भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता को शॉल ओढ़ाया गया है. साथ ही बाल गोपाल श्री कृष्ण को आकर्षक स्वेटर पहनाया गया है. मंदिर में शाम सात बजे से सुबह महाभिषेक तक भगवान को शॉल ओढ़ाया जाता है. जैसे ही ठंड कम होगा शॉल और अन्य गर्म कपड़ों को निकाल लिया जाएगा.
चिल्फीघाटी में सैलानियों की संख्या बढ़ी
प्रदेश में कबीरधाम जिला ज्यादा ठंड के नाम से भी जाना जाता है. कबीरधाम जिले का 70 प्रतिशत हिस्सा जंगल क्षेत्र में आता है. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस जिले में सभी मौसम का अलग ही मजा है.
र्तमान में ठंड को देखते हुए चिल्फीघाटी में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है. विभिन्न राज्य के अलावा विदेश से भी पर्यटक यहां पहुंच रहे है. चिल्फीघाटी के पास सरोदा दादर, पीड़ाघाट, रानीदहरा जलप्रपात के अलावा राज्य का खजुराहो कहा जाने वाला प्रसिद्ध पुरातात्विक भोरमदेव मंदिर में भीड़ दिखाई दे रहे है. इसके अलावा एमपी के कान्हा नेशनल पार्क जाने के लिए लोग चिल्फीघाटी रूट से ही आना-जाना कर रहे है.