
पखांजूर : धान उपार्जन केंद्रों से परिवहन नहीं होने के चलते केंद्रों में जगह नहीं है. जिसके चलते केंद्र प्रभारी ने खरीदी बंद कर दी है. जिससे किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे है. व्यवस्था को लेकर नाराज किसानों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी बंद होने से आक्रोशित सैंकड़ो किसानों ने बड़गांव में चक्काजाम कर दिया है. किसानों की मांग है कि धान उपार्जन केंद्रों से धान खरीदी सुचारू तरीके से चालू किया जाए.
वहीं दूसरी ओर जनवरी के अंतिम तिथि तक खरीदी की जानी है. लेकिन अभी खरीदी बंद होने से किसान परेशान हो गए हैं और धान विक्रय को लेकर चिंतित है. जिससे हताश सैकड़ों किसानों ने आज बड़गांव जिओ टावर के पास सड़क पर बैठ गए हैं. पखांजुर से भानुप्रतापपुर मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन बंद है.
मामले की जानकारी होते है बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस के अफसरों ने किसानों से वार्तालाप का प्रयास किया परंतु पुलिस प्रशासन का यह प्रयास असफल रहा और अपनी मांगों पर किसान अडिग रहे.बरहाल पिछले आधे घण्टे से स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर आवागमन बंद है.