
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में पूजा-अर्चना कर अपना कार्यभार संभाल लिया है. इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इसके पश्चात मंत्री देवांगन ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
उन्होंने मोदी की गारंटी में शामिल विभागीय योजना पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए. इस मौके पर विभागीय सचिव भुवनेश यादव, श्रम विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. सहित उद्योग एवं श्रम विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.