
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. बाद में आरोपी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
मामला मस्तूरी के हर्री थाना क्षेत्र का है. उमेंद्र केंवट मजदूरी करता है. सोमवार को उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार पत्नी की हत्या करने के बाद वह कमरे में गया और वहां सो रही एक बेटी और दो बेटों की भी गले दबाकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उमेंद्र खुद थाने पहुंच गया.
पुलिस के मुताबिक चारों मृतकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. इस घटना की मूल वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है.