
भिलाई- मुंगेली जिले मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले का आज 72 वां जन्मदिन है. पूर्व मंत्री व मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले का (जन्म 2 जनवरी 1952) बिलासपुर जिले के ग्राम दशरंगपुर गांव में हुआ. विधायक मोहले ने अपने जन्मदिन की शुरूआत अपने गृहग्राम दशरंगपुर में प्रतिवर्ष की भांति गांव में पूजा-अर्चना कर गिरौधपुरी में जन्मदिन मनाएंगे. इस मौके पर सुबह से ही विधायक मोहले को जन्मदिन की बधाईयों देने वालों का तांता लगा है. बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मोहले के उत्तम स्वास्थय की कामना की. विधायक मोहले के जन्मदिन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री व मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले के नाम एक अजीबो-गरीब कीर्तिमान है. सरपंच से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले मोहले ने राज्य और केंद्र की बराबर की राजनीति की है. राजनीति के योद्धा मोहले अपने सौम्य छवि, सरलता, सहजता और सालिनता के कारण अभी तक विरोधी दल का कोई भी नेता पराजित नहीं कर पाया है. मौजूदा विधानसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर 2023 मे ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वे लगातार 11 वीं बार चुनाव जीते.
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम
1966 – सदस्य, कोर्ट आफ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय. हिन्दी सलाहकार समिति.
1977-78 – सरपंच, सोढार ग्राम पंचायत. अध्यक्ष, शाला विकास समिति, दशरंगपुर. उप सचिव, छत्तीसगढ़ सतनामी कल्याण समिति तखतपुर, जिला-बिलासपुर
1983-84- सरपंच, ग्राम पंचायत दशरंगपुर, बिलासपुर सदस्य, जनपद पंचायत, दशरंगपुर. अध्यक्ष, जनपद पंचायत, मुंगेली.
1985- प्रथम बार निर्वाचित तदन्तर 1990, 1994, 2008 एवं पांचवी बार 2013 में विधान सभा हेतु निर्वाचित.
सदस्य, याचिका समिति, प्राक्कलन समिति, म.प्र. विधानसभा
1990 – अध्यक्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति.
1991- सदस्य, कार्य समिति, भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश
1995- उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा, भाजपा, मध्यप्रदेश,
1996- प्रथम बार लोक सभा हेतु निर्वाचित तदन्तर 1998, 1999 एवं 2004 में चौथी बार लोक सभा हेतु निर्वाचित.
सदस्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण और वन संबंधी समिति, लोकसभा
सदस्य, परामर्शदात्री समिति, कोयला मंत्रालय.
1997- सदस्य, कार्य समिति, भाजपा, मध्यप्रदेश.
1998- सदस्य, उद्योग संबंधी समिति, लोकसभा, सदस्य, परामर्शदात्री समिति, कोयला मंत्रालय.
सदस्य, हिन्दी सलाहकार समिति, जल-भूतल परिवहन मंत्रालय.
1999- सदस्य, पेट्रोलियम एवं रसायन संबंधी समिति, लोकसभा
2000- सदस्य, परामर्शदात्री समिति, खान तथा खनिज मंत्रालय,
सदस्य, ग्रामीण विकास और पंचायत संबंधी समिति, लोकसभा
2004- सदस्य, रसायन और उर्वरकों संबंधी समिति, लोकसभा
सदस्य, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधी समिति, लोक सभा
सदस्य, परामर्शदात्री समिति, कोयला मंत्रालय.
प्रमुख, अनुसूचित जाति मोर्चा, भा.ज.पा.
राज्य उपाध्यक्ष, भा.ज.पा.
2008- मंत्री, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, छ.ग. शासन
2013- मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, सहकारिता बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, छ.ग. शासन
2015- मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी छ.ग. शासन
2018- मुंगेली विधायक
2023- मुंगेली विधायक