जगदलपुर- ट्रक ड्राइवरो के लिए लागु हुए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर्स और ट्रक ड्राइवरो ने हड़ताल पर चले गए है. ड्राइवर एकता गीदम जगदलपुर समेत कई जगहो पर भी इसका असर देखने को मिला है. ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल में चले जाने से शहर के पेट्रोल पंप में अचानक जन सैलाब उमड़ आया है. लोग गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तमाम पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल डलवाने की होड़ मची हुई है. जिसकी वजह से हालात बेकाबू हो रहे हैं. दरअसल नए परिवहन कानून के खिलाफ ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दी है.

ड्राइवर कर रहे विरोध प्रदर्शन: दरअसल, इस हड़ताल की सबसे बड़ी वजह है कि देश में लागू हुए हिट एंड रन को लेकर बनाए गए नए कानूनों ने टैंकर और बस जैसे भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवर को दहशत में डाल दिया है. टैंकर ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. आज ड्राइवर एकता गीदम ड्राइवर्स ने सांकेतिक हड़ताल कर नए कानूनों के खिलाफ आंदोलन किया और अब उन्होंने ट्रक खड़े कर पहिए जाम कर दिए हैं.
