
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर मैकल पर्वत श्रृंखला पर स्थित मां नर्मदा की पावन नगरी व उद्गम स्थली पवित्र धार्मिक स्थल अमरकंटक में वर्ष 2023 की अंतिम विदाई और वर्ष 2024 के आगमन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक पहुंच रहे हैं. अमरकंटक में लोग मां नर्मदा उद्गम स्थल, मंदिर और यहां के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर लुफ्त उठा रहे हैं. खासकर नर्मदा मंदिर के बाद माई की बगिया, सोनमुड़ा, कपिलधारा, ज्वालेश्वर आदि स्थलों में भारी भीड़ देखी जा सकती है.
आज साल का अंतिम दिन होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां पहुंचे तो स्कूलों के बच्चे, टूरिस्ट, परिक्रमा वासी, पर्यटक आदि भारी संख्या में अमरकंटक पहुंचे और सुबह से श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान पश्चात नर्मदा मंदिर दर्शन किए. घंटो कतार में लगकर देवी मां नर्मदा के दर्शन किए, वहीं अमरकंटक से लगे छत्तीसगढ़ के गौरेला इलाके में स्थित माई का मड़वा, दुर्गा धारा ज्वालेस्वर महादेव मंदिर में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे.