
बालोद : पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में बोनीफॉस एक्का उप पुलिस अधीक्षक यातायात बालोद के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात बालोद द्वारा विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस वाहन चेकिंग अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है. जिले में चलाएं गए विशेष मोटर वाहन चेकिंग में 21 लापरवाह वाहन चालकों पर 6,500 रू. जुर्माना वसूल किया गया है. एक शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले शराबी वाहन चालक गोपी साहू पिता उधोराम साहू (30) साकिन पचपेड़ी नाका रायपुर (छ0ग0) के विरूद्व कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 10 हजार रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है.
यातायात पुलिस बालोद द्वारा गन्ना लोड़ कर चलने वाले वाहनों से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष मोटर वाहन चेकिंग के दौरान गन्ना लोड़ कर चलने वाले ट्रैक्टरों में रिफ्लेक्टर/रेडियम टेप लगाया गया है. यातायात नियमों के पालनकर्ता सीट बेल्ट/हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब फुल भेंठ कर सम्मानित कर वाहन चालकों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है.