
नए साल में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, विभिन्न पदों पर होंगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स
राजधानी रायपुर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 2 जनवरी 2024 को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. इस जॉब फेयर के जरिए प्राइवेट सेक्टर में शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाई जाएगी. चयनित कैंडिडेट्स को 9 हजार से 45 हजार रूपये तक वेतन दिया जा सकता है.
बता दें कि राजधानी रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में मौजूद रोजगार कार्यालय में इस जॉब फेयर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक सत्या माईक्रोकेपिटल लिमिटेड, आर.जी, कन्स्ल्टेंसी इण्डिया एवं जी.के. ग्रुप द्वारा अप्रेंटिस, ई.डी.ओ., जुनियर एकांटेंट, टेली कॉलर, सेल्स एक्सीक्यूटीव, मार्केटिंग, डिजीटल मार्केटिंग, सेल्स मैनेजर / कन्स्ल्टेंट, सी.आर.ई. एवं टेक्निशियन के 268 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इस जॉब फेयर में 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आई.टी.आई. पास उम्मीदवार शामिल हो सकते है. उत्तीर्ण योग्य आवेदकों को 10 हजार से 25 हजार प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं ड्रायविंग लायसेंस की छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे, अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है.