
अम्बागढ चौकी- खुज्जी विधायक भोलाराम साहू रामायण के उद्घाटन में अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम मरारटोला, दाउटोला मे आयोजित रामायण में पहुंचकर जनमानस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामायण को एक मनोरंजन का साधन न बनाए रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने जो राम चरितमानस का लेखन किया है. जो राम भगवान का जीवन के बारे में बताया गया है, उनको अपने जीवन में उतारे. राम भगवान जब 14 साल का बनवास हुआ तब अयोध्या के राजा राम कहलाए जब 14 साल बाद बनवास काटकर जब आयोध्या पहुंचे तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम कहलाए जनमानस को अपने संबोधन में विधायक भोलाराम साहू ने आगे कहा कि राम भगवान ने जो भगवान रहते हुए भी इतने कष्ट सहे उसके बाद भी अपने मर्यादा को नहीं छोड़े इस प्रकार जीवन में कभी उतार चढ़ाव होता है तो अपने आप को कमजोर न समझे और संघर्ष करते रहें एक दिन सफलता जरूरी मिलती है.
इस अवसर पर लाल चंद साहू जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राजनांदगांव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, जिला कांग्रेस कमेटी के सयुक्त महामंत्री बेनी प्रसाद साहू, राम साहू संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, लाउत्रे सरपंच, जीत लाल, लोभास चंद्रवंशी, चिल्हाटी टी आई, भैया लाल महादेव, परहेराम गांव के प्रतिष्ठित बंधु जन एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे.