रायपुर : हसदेव में जंगल कटाई मामले में कांग्रेस कमेटी गठित कर रही है. छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड क्लियर है और आज हम लोग कमेटी का गठन कर रहे हैं. हमारी कमेटी जाएगी. हम लोग प्रभावित ग्रामीणों और आदिवासियों से चर्चा करेंगे. वहां बात करेंगे, रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे इसके लिए कांग्रेस नए तरीके से रणनीति बनाएगी.
बैज ने कहा कि हसदेव बचाने के लिए लड़ाई लड़ना चाहिए. प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बन रहा है वो अच्छा है. केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और अब राज्य में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. देश में इन दोनों ने मिलकर
चंद उद्योगपति के हाथों में सौंप दिया है. हमारे जल, जंगल, जमीन को बेचा जा रहा है. खनिज संसाधन को बेचा जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी.
बता दें कि इससे पहले वन मंत्री केदार कश्यप ने भी हसदेव मामले में बयान देते हुए कहा है कि जो भी MOU हुआ है उसकी समीक्षा करेंगे. इसके बाद ही विचार करेंगे.
हसदेव जंगल की कटाई पर वन मंत्री केदार कश्यप ने दिया बड़ा बयान