
यात्री बस का ब्रेक फेल, अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसी, 3 यात्री घायल
सुकमा रास्ते में तोंगपाल के पास एक यात्री बस बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बस रायपुर से सुकमा जा रही थी. इसी दौरान NH-30 पर बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर नाली में घुस गई. हादसे में 3 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला तोंगपाल थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार रात में बस रायपुर से सुकमा जा रही थी. जगदलपुर के बाद सुकमा के रास्ते में तोंगपाल के कोयलाभट्टी के नजदीक बस का ब्रेक फेल हो गया. इससे बस अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद बस सड़क किनारे नाली में जा घुसी. इस हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों को चोट आई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिन यात्रियों को चोट आई है, उन्हें फौरन तोंगपाल के अस्पताल ले जाया गया. इनका इलाज चल रहा है. अन्य यात्रियों को किसी दूसरे माध्यम से सुकमा जिला मुख्यालय तक लाया गया. बताया जा रहा है कि यदि बस नाली में नहीं घुसती, तो आगे कोई बड़ा हादसा हो सकता था.