
दुर्ग : दुर्ग जिले के मचांदुर चौकी क्षेत्र में प्रेमी जोड़ो ने खेत में लगे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मचांदुर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि स्टेशन मरोदा निवासी कौशल विश्वकर्मा (27) और मिनाक्षी यादव (25) ने ग्राम खोपली स्थित खार के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी गांव के कोटवार ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची मचांदुर पुलिस चौकी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना की.
मिनाक्षी यादव शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी. वहीं, कौशल विश्वकर्मा अविवाहित था. दोनों ग्राम स्टेशन मरौदा के रहने वाले थे. कौशल टाइल्स का काम करता था. मीनाक्षी भी कई बार उसके साथ काम पर जाती थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां हुईं, जब वो एक दूसरे से शादी नहीं कर पाए तो अपने घर से 10-12 किलोमीटर दूर खोपली गांव पहुंचे और वहां फांसी पर झूल गए. लोकलाज के डर से घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है.