
दुर्ग : दुर्ग से नागपुर की ओर जा रहे मवेशी तस्करों का ट्रक नंदनी खुदनी के पास एक घर में जा घुसा. उस ट्रक में बड़ी संख्या में मवेशी भरे हुए थे, जिसमें से कई की मौत हो गई थी. लोगों ने इस बारे में नंदिनी पुलिस को सूचना दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह पूरा मामला मंगलवार और बुधवार की रात 1-2 बजे के बीच का है. ग्राम नंदिनी खुदनी वार्ड 18 निवासी पंकज पटेल ने नंदिनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई कि रात में वो घर के अंदर परिवार के साथ सोया हुआ था. अचानक किसी चीज के टरकाने की आवाज आई. उसने देखा कि एक ट्रक उनके ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसा. ट्रक में 4 लोग सवार थे, जो वहां से भाग रहे थे.
पंकज ने आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद उन लोगों ने ट्रक के अंदर देखा तो उसमें 39 गौवंश मवेशी भरे हुए थे. तुरंत सभी मवेशियों को बाहर निकाला गया. इसमें से 17 मवेशियों की मौत हो गई थी. इसके बाद डायल 112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.