
जांजगीर चांपा : जिले के पंतोरा चौकी थाना क्षेत्र में भारत माला रोड में एक ऑटो चालक की हत्या की गई है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. आस पास पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.
पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह से मिली जानकारी अनुसार, मृतक युवक का नाम पंकज शास्त्री उम्र 36 साल निवासी ढेका जिला बिलासपुर कर रहने वाला है. बिलासपुर में ऑटो रिक्शा चलाता है. सोमवार की शाम रात करीब सात बजे वह बिलासपुर से ऑटो लेकर निकला था. इस दौरान परिजनों ने कई बार फोन किया. लेकिन ऑटो चालक ने फोन नहीं उठाया.
वहीं ऑटो रिक्शा रोड पर पलटा हुआ मिला. मृतक युवक पंकज के सिर पर पत्थर से कई बार हमला किया गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं खून रोड पर बिखरा हुआ मिला. हत्या में उपयोग किया गया हथियार मृतक के सिर के पास रखा हुआ है. आस-पास के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.