मामला 2019 का बताया जा रहा है
झारखंड के जमशेदपुर जिले के टेल्को थाना में दर्ज है एफआईआर
भानुप्रतापपुर उपचुनाव को महज 14 दिन ही बचे हैं और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के ऊपर गैंगरेप का आरोप लगाकर चुनाव की फिजा को ही बदल दी. मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के ऊपर सामुहिक बलात्कार तथा पीड़िता को अनैतिक देह व्यापार में धकेलने का एफआईआर झारखंड राज्य के जमशेदपुर जिले के टेल्को थाना में दर्ज है. पहले 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद जांच में 10 से 12 आरोपियों के शामिल होने की बात पता चला. जिसमें एक नाम भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम का भी है. यह घटना 15 मई 2019 की बताई जा रही है. आईपीसी की धारा 366a, 376(3), 376एबी, 376एडी, 120 बी, 4/6 पॉक्सो 4, 5, 6, 7, 9 की धाराओं में केस दर्ज है.
मोहन मरकाम ने कहा कि झारखंड पुलिस ने प्रमुख आरोपियों की सीडीआर रिपोर्ट और पीड़िता के पास से मिली डायरी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई थी जिसमें ब्रम्हानंद नेताम के नाम का खुलासा हुआ. इस मामले में झारखंड पुलिस ने छत्तीसगढ़ से संबंध रखने वाले शीतल उर्फ् सपना महतो, सुरेन्द्र सिंहा को महासमुंद से 2019 में ही गिरफ्तार किया था. ब्रम्हानंद नेताम का नाम पुलिस के द्वारा पेश चालान में भी शामिल है. उन्होंने घटना स्थान में रायपुर के एक फ्लैट का जिक्र किया है.