
दुर्ग : एशिया के सबसे बड़े प्लांट में चोरी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से लोहा और कॉपर चोरी करने का है. नई तरीका अपनाते हुए चोर ने चोरी करने के लिए 4 पहिया वाहन को मॉडीफाइड कर प्लांट के अंदर चोरी का सामना ले जाते हुए चोर को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया.
सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा. कार चालक ने प्लांट में चोरी करने के लिए कार में गुप्त केबिन बना रखा था. इसके अलावा प्लांट में प्रवेश करने के लिए दूसरे बीएसपी कर्मी के नाम का फर्जी गेटपास बनवा रखा था. भट्ठी पुलिस ने आरोपी के पास से कार व करीब 170 किलो कॉपर वायर को जब्त कर गिरफ्तार किया है. पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम संजय कुमार राठी निवासी मिनी माता नगर एरिया नेवई का होना बताया.
कार की चेकिंग दौरान कार की पिछली सीट के नीचे गुप्त केबिन नजर आया. जिसे खोलकर चेक करने पर अंदर कॉपर केबल का स्क्रैप मिला. पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम संजय कुमार राठी निवासी मिनी माता नगर एरिया नेवई का होना बताया. इसके बाद कार चालक के पास मौजूद गेट पास की जांच की गई तो उस पर फोटो चालक था लेकिन नाम शिव कुमार वर्मा दर्ज था.
मौके से जब्त कॉपर स्कैप का वजन 170 किलो बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 8 हजार रुपए आंकी गई है. सीआईएसएफ ने आरोपी को पकड़कर भट्टी पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय राठी ने बताया कि कार जोरातराई निवासी लक्ष्मी तांडी की थी.
उसके साथ ही चोरी की योजना बनाई थी. लक्ष्मी तांडी ने ही उसका फोटो लगाकर दूसरे नाम के गेटपास बनवाकर दिया था. लक्ष्मी तांडी के कहे अनुसार वह प्लांट के अंदर प्रवेश करके ब्लास्ट फर्नेंस-8 के पास पहुंचा जहां से उसकी मदद से कॉपर केबल कार के केबिन में छुपा लिया था. पुलिस दूसरा आरोपी लक्ष्मी तांडी की पुलिस ने पतासाजी में जुट है पुलिस ने दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 379, 419, 465, 468, 471, 120(बी) के तहत मामला दर्ज किया है आरोपी संजय राठी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.