
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भगवान दत्तात्रेय की 26 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने भगवान दत्तात्रेय से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि भगवान दत्तात्रेय को ब्रम्हा, विष्णु और शिव तीनों देवताओं का अंश माना जाता है. माना गया है कि भगवान दत्तात्रेय की पूजा से तीनों देव प्र्रसन्न होते हैं और सुख, समृद्धि बनी रहती है.