
रायपुर. छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल में चल रही पेड़ों की कटाई के विरोध में लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी में रायपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ भीमराव अंबेडकर चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. विकास उपाध्याय ने हसदेव बचाने की गुहार भी लगाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार केवल मित्र धर्म निभा रही है.
उपाध्याय ने कहा कि आंदोलन करने वाले आदिवासियों का हम समर्थन करते हैं. जब तक पेड़ कटाई जारी रहेगी तब तक आंदोलन का दौर भी जारी रहेगा. इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने इस कटाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था.
आदिवासी लगातार गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. हजारों की संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है. जिसकी लड़ाई वो लड़ रहे हैं, उन्हीं की लड़ाई का संबंध बढ़ाने के लिए हम प्रदेश के मुखिया से गुहार लगा रहे हैं कि वह उनकी बात सुने और पेड़ कटाई बंद करें.
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे घने जंगल हसदेव अरण्य को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही कुछ ही दिनों में उसने आदिवासी विरोधी, किसान विरोधी नीतियों को दिखाना शुरू कर दिया है. भाजपा के चुनिंदा नेता कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हजारों पेड़ कटवा रहे हैं, जिसका विरोध आज अंबेडकर चौक में मानव श्रृंखला बनाकर किया जा रहा है. हसदेव बचाने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेंगे.