
रायपुर : प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद CGPSC अभ्यर्थियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. बता दें छत्तीसगढ़ में CGPSC घोटाले को लेकर अभ्यर्थियों ने कई दफ़ा आवाज उठाया है. लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. लेकिन नए सरकार आने से अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि इस परीक्षा में हो रहे गड़बड़ी पर अब बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
बता दें कि सीजी पीएससी के इस घोटाले को लेकर CGPSC अभ्यर्थियों ने CM विष्णुदेव साय से मिलकर CGPSC के परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य अधिकारी सालों से PSC में जमे हुए हैं. अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक और सचिव पर गड़बड़ी का आरोप भी लगाया है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने चयन सूची जारी की. इस सूची में पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष के साथ अन्य अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों का नाम था. इससे प्रदेश के युवाओं में आक्रोश बढ़ गया. तत्कालीन सरकार युवाओं के इस गुस्से को भांप नहीं पाई और चुनाव आते-आते मामला बेहद गरम हो गया. भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया.