नई दिल्ली – भाजपा शासन के दौरान छत्तीसगढ़ में एक वरिष्ठ नौकरशाह के रूप में कार्य करने वाले अमन सिंह को अडानी समूह में कॉर्पोरेट ब्रांड कस्टोडियन के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की कई नीतियों और विकास को आकार देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था.
पूर्व IRS अधिकारी अमन सिंह छत्तीसगढ़ में भाजपा शासनकाल में डॉ. रमन सिंह के प्रधान सचिव थे. वह वित्त और योजना के विशेषज्ञ हैं. बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ काम करने के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. उसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें संविदा नियुक्ति दी.
छत्तीसगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य के विकास और नीति पर गहरा प्रभाव डाला. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के जाने के बाद अमन सिंह दिल्ली चले गए और कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम किया. वह रतन इंडिया पावर के बोर्ड के वरिष्ठ सलाहकार थे. वह रतन इंडिया पावर के CEO भी थे. अब उन्हें अदानी ग्रुप में कॉरपोरेट ब्रांड कस्टोडियन नियुक्त किया गया. वह अध्यक्ष के कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे और अहमदाबाद में अडानी के मुख्यालय से काम करेंगे.