
आयुक्त एवं उपायुक्त भी पहुॅचे बड़े उद्यमी बकायादारों के व्यवसाय स्थल
राजनांदगांव- नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में सत प्रतिशत राजस्व वसूली के लिये अभियान चलाया जा रहा है. लक्ष्य के अनुरूप वसूली हेतु 12 वार्डो में प्रातः 10ः00 बजे से 4ः00 बजे तक 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन वार्डों में शिविर आयोजित की गयी है. जहॉ करदाताओं को सम्पत्ति कर भुगतान पर 4 प्रतिशत छुट तथा शिविर में सम्पत्तिकर के साथ साथ जलकर, समेकितकर, दुकान किराया/लायसेन्स/गुमटी एवं अन्य बकाया की वसूली की जावेंगी. उन्होंने बताया कि शिविर के साथ साथ राजस्व की टीम घर घर जाकर बकायादारों के बकाया करों वसूली की जा रही है.
निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कल राजस्व वसूली टीम के साथ डोंगरगांव रोड के बड़े उद्यमियों जिनदत्त मिल, पारख मिल व पोहा मिल जैसे बड़े उद्यमियों के व्यवसाय स्थल में जाकर बकाया कर का भुगतान करने समझाईस दी गयी. उन्होंने बताया कि जारी डिमाण्ड पंजी का स्थल में मिलान किया गया, आवासीय एवं व्यवसायिक स्थल के नाम पर डिमाण्ड से मिलाया गया. जिनका डिमाण्ड कम पाया गया वहॉ वर्तमान स्थल के आधार पर डिमाण्ड तैयार कर वसूली करने उपायुक्त उपायुक्त मोबिन अली को निर्देशित किया गया.
आयुक्त ने कहा कि सभी बकायादार अपने करों का भुगतान करे, बड़े बकायादार जिनके द्वारा करों का भुगतान नहीं किया जायेगा, उनका नल विच्छेदन, समाचार पत्रों में नाम प्रकाशन के अलावा कुर्की की कार्यवाही की जावेंगी. उन्होंने कहा कि वार्डो में आयोजित शिविर स्थलों में किसी भी वार्ड के करदाता अपनी पुरानी भुगतान रसीद दिखाकर अपने बकाया करों का भुगतान कर सकते है तथा निगम राजस्व कार्यालय में कार्यालयीन अवधि एवं अवकाश के दिनों में भी अपने अपने बकाया करों का भुगतान कर सकते है.