राजनांदगांव- राज्यस्तरीय साहू युवक युवती परिचय सम्मलेन 24 दिसम्बर को आयोजित है जिसकी तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है. कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू सहित साहू समाज के सभी नव निर्वाचित 12 विधायक होंगे सम्मलित सभी सामाजिक विधायकों का सम्मान किया जायेगा.


जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी बड़े व्यापक स्तर से चल रही है. सामाजिक पदाधिकारीगण करीब महिने भर से इसके लिए जोर शोर से सभी तहसीलों मे बैठक ले रहे है. शैलेन्द्र साहू ने आगे बताया कि साहू समाज के विवाह योग्य युवक युवती को अपना परिचय देने का एवं भावी जीवन साथी के चयन करने का एक अवसर प्रदान करता है.इसके साथ ही साहू समाज के विधायकगणो का सम्मान भी इस कार्यक्रम में किया जायेगा, जिसमे डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू , साजा विधायक ईश्वर साहू, पूर्व खुज्जी विधायक छन्नी साहू, पूर्व डोंगरगांव विधायक खेदुराम साहू के साथ ही राजनांदगाँव के अलावा अन्य जिलो के सम्मानित सामाजिक जनप्रतिनिधिगणो का सम्मान किया जायेगा.
