जांजगीर-चांपा : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरगांव में कस्तूरबा गांधी आश्रम में फर्जी शिक्षाकर्मी वर्ग 2 में पद पर पदस्थ कुमारी मंदोदरी वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है. वहीं शपथ पत्र में फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी भाई संतोष वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है.

नवागढ़ थाना प्रभारी कमलेश सेंडे ने बताया की नदराम वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था की कुमारी मंदोदरी वर्मा जो कि बीएड की फर्जी अंकसूची बनाकर कस्तूरबा गांधी आश्रम में शिक्षाकर्मी वर्ग दो के पद पर वर्ष 2008 से पदस्थ हैं. वहीं उसके भाई संतोष वर्मा ने फर्जी शपथ पत्र में हस्ताक्षर किया है. जांच पड़ताल में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आरोपी मंदोदरी वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है.
वहीं इस फर्जी दस्तावेज में संलिप्त आरोपी का भाई संतोष वर्मा भी शामिल था जिसने झूठे शपथ पत्र में हस्ताक्षर किया था जो कि लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को सरवानी बलौदा बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
