बीजापुर : बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा कुकर में प्लांट किये गए पांच किलो के एक आईईडी को जवानों ने बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल में जवान सर्च अभियान पर निकले हुए थे. इसी बीच बेलचर के पास पगडंडी रास्ते पर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से एक कुकर में प्रेशर स्वीच से करीब पांच किलो वजनी आईईडी प्लांट कर रखा था. अभियान पर निकली डीआरजी व बीडीएस की पार्टी ने बरामद कर उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
